तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए साहित्यकार स्वामीनाथ पांडेय

बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार स्वामीनाथ पांडेय को तीसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:05 AM (IST)
तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए साहित्यकार स्वामीनाथ पांडेय
तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए साहित्यकार स्वामीनाथ पांडेय

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार स्वामीनाथ पांडेय को तीसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बुधवार को सैदपुर स्टेशन रोड स्थित पांडेय निवास में वरिष्ठ साहित्यकार रामजी सिंह ने कहा कि विभिन्न विधाओं में हिदी साहित्य की सर्जना करने वाले साहित्यकार पंडित स्वामीनाथ पांडेय हम लोगों के बीच नहीं हैं कितु कविताएं हमेशा उनकी याद को ताजा बनाए रखती है। साहित्य भूषण से सम्मानित साहित्यकार डॉ इंदीवर ने कहा कि स्वामीनाथ पांडेय का लेखन अत्यंत ही उत्कृष्ट रहा। कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक, ललित निबंध जैसी अनेक विधाओं में उन्होंने लगभग दो दर्जन पुस्तकें लिखीं। पिकी उपाध्याय ने उनकी गीत रचना मीठी यादें मुझे आज देना विदा गाकर माहौल को भावपूर्ण बनाया। संचालन पुनीत पांडेय ने किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला

अध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय, प्रहलाद दास जायसवाल, अविनाश बरनवाल, नवीन अग्रवाल, हेमंत कुमार पांडेय, अशोक पांडेय, बसंत पांडेय के अलावा पत्रकार श्रीवर पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, ईरेश पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी