सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य जोरों पर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आक्सीजन प्लांट स्थापित।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:52 PM (IST)
सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य जोरों पर
सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य जोरों पर

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने को लेकर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। एक सप्ताह में इसके लग जाने की उम्मीद है।

कोरोना की दूसरी महामारी में आक्सीजन की समस्या को देखते हुए शासन की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय हुआ। सरकार के आह्वान पर जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर इस कार्य को कराने के लिए धनराशि आवंटित की गई है। सीएचसी परिसर में प्लांट को चलाने के लिए जेनरेटर के लिए फाउंडेशन बनाने, अर्थिंग तैयार करने का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियर अमरदेव ने बताया कि उनकी देखरेख में कार्य हो रहा है। सब कुछ ठीक से चलता रहा तो एक सप्ताह में वह आक्सीजन प्लांट स्थापित कर देंगे।

chat bot
आपका साथी