महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण का निर्देश

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या की अध्यक्षता में लोक निर्माण.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:15 PM (IST)
महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण का निर्देश
महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण का निर्देश

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में बुधवार को आयोजित महिला जन सुनवाई में पांच शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि त्वरित निस्तारण के लिए सभी प्रकरणों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजें।

महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने आवेदकों की सुगमता की दृष्टि से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर का आयोजन वन स्टाफ सेन्टर जिला चिकित्सालय गोराबाजार में किया गया। इसमें घरेलू हिसा, बच्चे के विवाद, परिवारिक विवाद, पति के द्वारा पत्नी को छोड़ने का विवाद आदि से संबंधित शिकायतें थीं। महिला आयोग की सदस्य ने उक्त प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराने को कहा। इस अवसर पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पाठक, लक्ष्मी मौर्या, शिखा सिंह, जिला समन्वयक महिला कल्याण प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, वन स्टाफ सेन्टर के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी