संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव निवासी विवाहिता संगीता पाल (2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 06:14 PM (IST)
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव निवासी विवाहिता संगीता पाल (26) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में संगीता के मायके वालों ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। संगीता आठ माह की गर्भवती भी थी।

मुहम्मदाबाद कोतवाली के तिवारीपुर गांव निवासी संगीता की शादी आठ मई 2017 को बबेड़ी गांव निवासी राजू पाल के साथ हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद ही ससुराल के लोग दहेज के लिए संगीता को प्रताड़ित करते थे। 17 अगस्त को संगीता अपनी मां विमल देवी से फोन पर पूरी बात बताई। 18 अगस्त को मायके वालों को सूचना मिली कि संगीता की मौत हो गई है और ससुराल के लोग दाह संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर संगीता के पिता रामधीरज पाल मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव पीला पड़ गया है। उन्हें समझते देर नहीं लगी और उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली आई। कोतवाल राजीव कुमार ¨सह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। विवाहिता की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा।

chat bot
आपका साथी