महिला सीएमएस को नोटिस जारी, सुधार की हिदायत

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला महिला अस्पताल में स्थापित स्पेशल केयर फार न्यूबार्नस यूनिट (एसए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 05:35 PM (IST)
महिला सीएमएस को नोटिस जारी, सुधार की हिदायत
महिला सीएमएस को नोटिस जारी, सुधार की हिदायत

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला महिला अस्पताल में स्थापित स्पेशल केयर फार न्यूबार्नस यूनिट (एसएनसीयू )के खराब प्रदर्शन पर परिवार कल्याण महानिदेशक और दक्षता लैब को क्रियाशील नहीं करने पर सीएमओ ने सीएमएस को नोटिस भेजकर कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी है। एसएनसीयू का प्रदर्शन बेहतर कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजने के साथ तीन दिन के अंदर दक्षता लैब को क्रियाशील करने का निर्देश भी दिया गया है।

नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज देने के लिए तीन वर्ष पूर्व महिला अस्पताल में सिक न्यू बर्न यूनिट की स्थापना हुई थी लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से यूनिट में भर्ती करना तो दूर शिशुओं को अन्यत्र रेफर कर दिया जाता है। इससे यूनिट में बीमार शिशुओं की संख्या घटती गई। जब यूनिसेफ द्वारा ऑनलाइन समीक्षा की गई तो खराब प्रदर्शन की बात सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर बीमारी से पीड़ित नवजात शिशुओं का इलाज करने के बजाए उन्हें रेफर कर दिया जाता है। इसको को गंभीरता से लेते हुए परिवार कल्याण महानिदेशक ने बीते 21 जून को पत्र भेजकर 15 दिनों के अंदर सुधार करने के साथ रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दक्षता लैब स्थापित कराया गया। बीते वर्ष लैब में उपकरण एवं सामग्री भी खरीद लिया गया। इसके बावजूद इसके क्रियाशील नहीं होने से प्रसव इकाइयों पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। इस पर राज्य समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक द्वारा अंसतोष व्यक्त किया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए महिला सीएमएस को तीन दिन के अंदर दक्षता लैब को क्रियाशील करने का निर्देश सीएमओ द्वारा दिया गया। इस संबंध में एसीएमओ प्रशासन डा. आरके सिन्हा ने बताया कि महिला सीएमएस को पत्र भेजकर दक्षता लैब को क्रियाशील करने और प्रदर्शन बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी