कार के धक्के से महिला की मौत

थाना क्षेत्र के अलायचक गांव में बुधवार की सुबह लकड़ी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:40 PM (IST)
कार के धक्के से महिला की मौत
कार के धक्के से महिला की मौत

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के अलायचक गांव में बुधवार की सुबह लकड़ी बीनने जा रही महिला की कार के धक्के से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धक्का मारकर भाग रही कार को पुलिस ने सिधौना पुलिस चौकी के पास मय चालक गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है।

अलायचक गांव निवासी रमावती देवी (55) परिवार के साथ घर पर रहती थीं। काफी गरीब होने के कारण रमावती सुबह खाना बनाने के लिए लकड़ी बीनकर लाती थी। बुधवार की सुबह रमावती लकड़ी बीनने के लिए गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पार कर रही थी। इस दौरान वाराणसी की तरफ जा रही कार ने धक्का मार दिया। कार के धक्के से रमावती दूर जा गिरी और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर घरवाले पहुंचे तो रमावती की सांस टूट चुकी थी। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों मौत की पुष्टि कर दी। मृतका अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई है। पुत्र अनिल कुमार व जनार्दन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके विलाप से माहौल गमगीन हो गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि धक्का मारने के बाद भाग रही कार को सिधौना में पकड़ लिया गया है।

chat bot
आपका साथी