अंडरपास के पास पानी लगने से आवागमन बंद

जागरण संवाददाता कासिमाबाद (गाजीपुर) कासिमाबाद से बरेसर जाने वाले मार्ग पर शहाबुद्दीनपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने अंडरपास के पास पानी लगने से आवागमन बंद है। ग्रामीणों आने जाने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी सर्पदंश के शिकार लोगों को हो रही है। इस मार्ग से अमवासिंह सती धाम जाने में सबसे कम दूरी तय करनी पड़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:21 PM (IST)
अंडरपास के पास पानी लगने से आवागमन बंद
अंडरपास के पास पानी लगने से आवागमन बंद

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : कासिमाबाद से बरेसर जाने वाले मार्ग पर शहाबुद्दीनपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने अंडरपास के पास पानी लगने से आवागमन बंद है। ग्रामीणों आने जाने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी सर्पदंश के शिकार लोगों को हो रही है। इस मार्ग से अमवासिंह सती धाम जाने में सबसे कम दूरी तय करनी पड़ती है। यहां पर सर्पदंश से पीड़ित लोग आते हैं। ग्रामीण सौरभ सिंह, राजेश यादव, चंद्रजीत सिंह, काला सिंह, रामलाल यादव व लालू यादव ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही एजेंसी ने मार्ग पर मिट्टी करा दी है जिसके कारण सड़क तीन गहरा व 50 मीटर दूरी तक पानी लग गया है। पानी लगने के कारण आवागमन बंद हो गया है। कई बार उप जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी