माइनर के टेल तक नहीं पहुंचता पानी

जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) गहमर पूर्वी पंप कैनाल से निकले माइनरों की सफाई नहीं ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
माइनर के टेल तक नहीं पहुंचता पानी
माइनर के टेल तक नहीं पहुंचता पानी

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : गहमर पूर्वी पंप कैनाल से निकले माइनरों की सफाई नहीं हुई है। इससे टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। फसलों की सिचाई के लिए किसान परेशान हैं। गहमर पूर्वी पंप कैनाल से निकला बारा माइनर गांव के अंतिम छोर तक जाता है। फकरुद्दीन खां, दिलशाद उर्फ कल्लू, बबुआ गुप्ता, असलम खां चुन्नू आदि किसानों का कहना है कि टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है। पिछले कई वर्षों से गहमर पूर्वी पंप कैनाल के माइनरों से जुड़े किसान परेशान हैं। अब ऐसे में माइनरों के आसपास खेतों में पैदावार भी कम होती जा रही है। नहर में खर पतवार उग गए हैं। सिचाई विभाग के अधिकारी नहर की सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। किसानों ने चेताया कि यदि जल्द ही माइनर की सफाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी