सोखपिट बना जल संरक्षण का माध्यम

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) पंचायत विभाग की पहल पर जल संरक्षण को लेकर विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:23 PM (IST)
सोखपिट बना जल 
संरक्षण का माध्यम
सोखपिट बना जल संरक्षण का माध्यम

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : पंचायत विभाग की पहल पर जल संरक्षण को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोखपिट का निर्माण कराया गया है। इससे जहां घरों आदि से निकलने वाला गंदा पानी इधर-उधर फैलने से रुक रहा है वहीं वह सीधे जमीन के नीचे जाकर भूगर्भ जलस्तर को भी संतुलित रखने में मदद कर रहा है।

जल संरक्षण को लेकर शासन के निर्देश पर ब्लाक के गंगा किनारे की ग्राम पंचायत शक्करपुर, नगवां उर्फ नवापुरा, फिरोजपुर, गौसपुर, हरिवल्लमपुर, तिवारीपुर, बैजलपुर में ईंट का दीवार जोड़कर सोख्ता पिट का निर्माण कराया गया है। इसका निर्माण इस कदर किया गया है कि पानी के साथ जाने वाली गंदगी ऊपर ही छन जाता है और पानी सीधे नीचे चला जाता है।

खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गंगा किनारे के गांवों में सोख्ता पिट का निर्माण कराकर गंगा में गंदगी को जाने से रोकने के साथ ही जल संरक्षण के लिए काफी अच्छा कार्य कराया गया है। बताया कि आने वाले समय में इस योजना को अन्य गांवों में क्रियान्वित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी