सदैव जागृत अवस्था में रहते हैं स्वयंसेवक

क्षेत्र के महर्षि शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान खड़बाडीह।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:06 PM (IST)
सदैव जागृत अवस्था में रहते हैं स्वयंसेवक
सदैव जागृत अवस्था में रहते हैं स्वयंसेवक

जागरण संवाददाता, मनिहारी (गाजीपुर) : क्षेत्र के महर्षि शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान खड़बाडीह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चल रहा सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि जौनपुर विभाग के सह विभाग कार्यवाहक आनंद ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण में प्राप्त स्मृतियों को संजोकर अपने घर जाना है, जिससे समाज में आप सबसे अलग दिखें। संघ के स्वयंसेवक सदैव जागृत अवस्था में रहते हैं और यही संघ का ध्येय भी है। समाज में कुछ अलग करने के लिए संकल्प लेकर अपने घर जाना है। उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक डा. बलिराम केशव हेडगेवार ने कहा था कि संघ के सेवक एक बीज की तरह होते हैं। जिस तरह से एक बीज को वृक्ष बनने के लिए स्व के अस्तित्व को समाप्त करना पड़ता है उसी तरह से स्वयंसेवक सम्पूर्ण समाज का चितन करता है और अपनी कर्मठता, अनुशासन व सकारात्मक सोच से एक नए समाज का निर्माण करता है। जिला प्रचारक कमलेश ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। जिला कार्यवाह डा. नागेंद्र, बौद्धिक प्रमुख रमन, जिला धर्मजागरण प्रमुख अंजुमन, राजेश, ओमप्रकाश आदि थे। संचालन वर्ग मुख्य शिक्षक राजकुमार ने किया। वर्ग कार्यवाह सुशील ने सबका आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी