ग्रामीणों ने सरकारी खाद्यान्न व पोषाहार पकड़ पुलिस को सौंपा

क्षेत्र के सोनियापार से ग्रामीणों ने शनिवार की रात आजमगढ़।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:12 PM (IST)
ग्रामीणों ने सरकारी खाद्यान्न व पोषाहार पकड़ पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों ने सरकारी खाद्यान्न व पोषाहार पकड़ पुलिस को सौंपा

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के सोनियापार से ग्रामीणों ने शनिवार की रात आजमगढ़ जिले की सीमा पर सरकारी खाद्यान्न और बाल पोषाहार पकड़ पुलिस के हवाले किया। गाजीपुर-आजमगढ़ जिले की सीमा पर जियापुर के पास शनिवार की रात दस बजे के करीब दो ट्रैक्टर पर 35 बोरा खाद्यान और बच्चों का पोषाहार गैर जिले में जाते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों गाड़ियों को दौड़ाकर दबोच लिया। देर रात खाद्यान्न से साथ पकड़े गए चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर मौधा पुलिस चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह ने चालक सहित खाद्यान्न को कब्जे में ले लिया। मौधा गांव के निवासियों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से मौधा कोटेदार खाद्यान्न को आजमगढ़ ले जाकर बेच देते हैं। इधर, सप्लाई निरीक्षण असलम खान ने बताया कि गोदाम से खाद्यान्न निकासी के बाद देर रात अनाज कहां जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है और संबंधित कोटेदार के स्टाक रजिस्टर की जांच की जा रही है। असलम खान सरकारी खाद्यान्न के साथ पोषाहार की बोरियों के मिलने की बात का समुचित जवाब नही दे पाएं।

chat bot
आपका साथी