ग्राम निगरानी समिति कर रही कोविड को लेकर जागरूक

जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के मलेठी गांव में शुक्रवार को ग्राम निगरानी सि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:57 PM (IST)
ग्राम निगरानी समिति कर रही
कोविड को लेकर जागरूक
ग्राम निगरानी समिति कर रही कोविड को लेकर जागरूक

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के मलेठी गांव में शुक्रवार को ग्राम निगरानी समिति की बैठक कोविड नियमों का पालन कर की गई। जिसमें कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर चर्चा की गई तथा इससे बचाव के बारे में बताया गया। चर्चा में यह शामिल रहा कि ग्राम सभा में बाहर से आने वाले किसी भी प्रवासी व्यक्तियों की सूचना दी जाएगी और जांच कराया जाएगा। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। ग्राम पंचायत के समस्त व्यक्तियों जिन की उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक हो वह सरकारी केंद्र पर निश्शुल्क टीकाकरण का लाभ उठाएं। बैठक में क्षेत्रीय लेखपाल, सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, रोजगार सेवक, कोटेदार के अलावा संभ्रात व्यक्ति रहे। सभी ने कोविड-19 से बचाव, प्रचार-प्रसार के लिए संकल्प लिया गया तथा हस्ताक्षर बनाए गए। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी