ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभा रहे ग्राम प्रधान

ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभा रहे ग्राम प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:49 PM (IST)
ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभा रहे ग्राम प्रधान
ग्रामीणों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभा रहे ग्राम प्रधान

जासं, गाजीपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के साथ ही रोजाना के कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक करने की बड़ी जिम्मेदारी इस वक्त ग्राम प्रधानों के कंधे पर है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों और शहरों से आए कामगारों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने का भी भार वह उठा रहे हैं। इस आपातकाल में मन की सारी दूरियां मिटाकर बहुत से लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री और अधिकारियों द्वारा भी अपील की गई है, कि ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने को ग्राम प्रधान आगे आएं। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके द्वारा सामुदायिक स्थलों की समुचित साफ-सफाई कराई जा रही है। सामुदायिक स्थलों पर आने वालों को हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गयी है। बाहर से गांव आने वाले लोगों की सूची तैयार करने में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं और लोगों को आशा द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करने को प्रेरित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी