गंदे पानी में आने-जाने को विवश हैं ग्रामीण

भदौरा ब्लाक के निरहू का पूरा गांव के ग्रामीण सड़क की बदहाली का दंश झेल रहे हैं। वह जल-जमाव के गंदे पानी से आने-जाने को विवश हैं। वजह गांव को जाने वाली मुख्य सीसी सड़क एक दशक से बदहाल है। सड़क टूट जाने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैला हुआ है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:17 PM (IST)
गंदे पानी में आने-जाने को विवश हैं ग्रामीण
गंदे पानी में आने-जाने को विवश हैं ग्रामीण

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : भदौरा ब्लाक के निरहू का पूरा गांव के ग्रामीण सड़क की बदहाली का दंश झेल रहे हैं। वह जल-जमाव के गंदे पानी से आने-जाने को विवश हैं। वजह गांव को जाने वाली मुख्य सीसी सड़क एक दशक से बदहाल है। सड़क टूट जाने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैला हुआ है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों द्वारा कई बार सड़क मरम्मत की मांग जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि से की। इसके बाद भी आज तक सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के मुख्य सड़क का निर्माण 12 वर्ष पूर्व मंडी समिति द्वारा कराया गया था लेकिन निर्माण मानक के अनुसार नहीं होने से जगह-जगह से टूट गई। अब स्थिति यह है कि सड़क के नाम पर जल-जमाव वाले गड्ढे हैं जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क से गुजरने वाले ग्रामीण प्रतिदिन सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। दिन के उजाले में तो किसी तरह लोग गंदे पानी से होकर आते-जाते हैं लेकिन रात के समय इस मार्ग से गुजरना हादसे को दावत देने के बराबर है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छात्रों को उठानी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी