प्रश्नपत्र पैकेट खोलते समय होगी वीडियो रिकार्डिंग

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2021 का प्रश्न पत्र पैकेट खोलते समय ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:42 PM (IST)
प्रश्नपत्र पैकेट खोलते समय होगी वीडियो रिकार्डिंग
प्रश्नपत्र पैकेट खोलते समय होगी वीडियो रिकार्डिंग

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2021 का प्रश्न पत्र पैकेट खोलते समय उसकी वीडियो रिकार्डिंग होगी। यह कहना था जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का। वह शनिवार को कैंप कार्यालय पर इस परीक्षा को शुचितापूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराए जाने के लिए नामित किए गए सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा छह अगस्त को दो पालियों सुबह नौ से 12 बजे तक और दोपहर दो से पांच बजे तक कराई जानी है। इसके लिए जिले में 35 केंद्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षा की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गंभीरता के ²ष्टिगत प्रत्येक दो परीक्षा केंद्रों पर केंद्र प्रतिनिधि की तैनाती किया गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि तैनात

सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार के डबल लाक से परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व पहुंच कर प्रत्येक पाली के प्रश्न पत्र एवं ओआरएम शीट के शील्ड बंद पैकेट प्राप्त करेंगे। शील्ड पैकेट प्राप्त करने के बाद गोपीनीय पैकेट को परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराएंगे। केंद्र व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के सामने प्रश्न पत्र का सील खोला जाएगा। उन्होने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र खोले जाने के समय का वीडियो रिकार्डिंग अवश्य करायी जाए। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी व नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी तथा परीक्षोपरांत लिखित उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर सीट को कोषाकार के डबल लाक में उसी दिन पुलिस सुरक्षा के बीच जमा कराएंगे। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी