नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू

जागरण संवाददाता गाजीपुर पंचायत चुनाव से फुर्सत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अपने रुटीन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:54 PM (IST)
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पंचायत चुनाव से फुर्सत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अपने रुटीन कार्यों में जुट गया है। नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों और अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत आए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके बाद उन्हें वेतन जारी किया जाएगा।

पिछले कई महीनों से शिक्षक बिना वेतन ही काम कर रहे हैं। वह काफी दिन से वेतन जारी करने की मांग कर रहे हैं।

पंचायत चुनाव से पहले बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती की नियुक्ति हुई थी। पहले बैच के शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन हुआ लेकिन दूसरे बैच के शिक्षकों का सत्यापन अधूरा रह गया। सत्यापन कार्य चल ही रहा था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई, जिससे सत्यापन रूक गया। अब पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद फिर से बेसिक शिक्षा विभाग सत्यापन में जुट गया है। इधर नव नियुक्ति व अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आए शिक्षकों का भी दबाव है कि शीघ्र उनका वेतन जारी किया जाए।

------

: पंचायत चुनाव से फुर्सत मिलने के बाद अब फिर से विभागीय कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्राथमिकता में नव नियुक्त व अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत आए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही उनका वेतन जारी किया जाएगा।

- श्रवण कुमार, बीएसए।

chat bot
आपका साथी