सुबह छह से 10 बजे तक खुलेंगी सब्जी की दुकानें

जागरण संवाददाता गाजीपुर कोविड-19 महामारी के चलते 10 मई सुबह सात बजे तक लागू क‌र्फ्यू के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:57 PM (IST)
सुबह छह से 10 बजे तक खुलेंगी सब्जी की दुकानें
सुबह छह से 10 बजे तक खुलेंगी सब्जी की दुकानें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कोविड-19 महामारी के चलते 10 मई सुबह सात बजे तक लागू क‌र्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी, वो भी जिला प्रशासन द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार। डीएम एमपी सिंह ने निर्देश दिया है कि मेडिकल, सब्जी, फल, दूध व किराना इत्यादि की दुकानों को छो़ड़कर शेष सभी दुकाने बंद रहेंगी। फल व सब्जी की दुकाने प्रतिदिन प्रात: छह से 10 बजे तक खुलेंगी। किराना की दुकाने प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी। सब्जी व फल मंडी लगाने के लिए स्थान का निर्धारण जनपद मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा उपजिलाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर किया जाएगा। तहसील मुख्यालय एवं कस्बों में सब्जी व फल मंडी के स्थान का निर्धारण संबंधित उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों द्वारा नगर पलिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी