अयोध्या आयुर्वेद कुंभ में वैद्य पल्लव प्रजापति हुए सम्मानित

अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय आयुर्वेद कुंभ में जिले के एसजीएमपीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र (इंटर्न) के विख्यात वैद्य पल्लव प्रजापति को वैद्य अनंत धर्माधिकारी ने यूथ विध्या रैसिग एवार्ड से सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST)
अयोध्या आयुर्वेद कुंभ में वैद्य पल्लव प्रजापति हुए सम्मानित
अयोध्या आयुर्वेद कुंभ में वैद्य पल्लव प्रजापति हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय आयुर्वेद कुंभ में जिले के एसजीएमपीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र (इंटर्न) के विख्यात वैद्य पल्लव प्रजापति को वैद्य अनंत धर्माधिकारी ने यूथ विध्या रैसिग एवार्ड से सम्मानित किया। कुंभ में देश के अनेक आयुर्वेद के प्रख्यात महावैद्यों के सानिध्य में आयोजित आयुर्वेद कुंभ ने एक नया अध्याय लिखने का काम किया। कार्यक्रम में युवा वैद्यों ने आयुर्वेद के चिकित्सा गुण को बारीकियों से सीखा। साथ ही महावैद्य धर्माधिकारी, बनवारी लाल गौड़, गजेंद्र तोमर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड देश के 15 नवीन वैद्यों को दिया गया, जो आयुर्वेद के क्षेत्र में एक नई उचाईयों पे जाने को अग्रसर है। प्रमुख संरक्षक महंत संजय दास महाराज, सचिव वैद्य इंद्रासन प्रजापति, अध्यक्ष वैद्य अभय नारयण मिश्रा ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी