अभिभावकों का डाटा अपलोड करें विद्यालय

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने शनिवार को महुआबाग स्थित कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारियों संग साप्ताहिक बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:04 PM (IST)
अभिभावकों का डाटा अपलोड करें विद्यालय
अभिभावकों का डाटा अपलोड करें विद्यालय

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने शनिवार को महुआबाग स्थित कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारियों संग साप्ताहिक बैठक की। इस दौरान विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रमुख रूप से डीबीटी योजना के माध्यम से जनपद के परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस, बैग, जूता-मोजा एवं स्वेटर की धनराशि हस्तांतरित की जानी है। जिन विद्यालयों ने अभी तक बच्चों के अभिभावकों का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, उन्हें शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद में जर्जर घोषित किये जा चुके विद्यालय भवनों/कक्षों के नीलामी एवं ध्वस्तीकरण के लिए विशेष प्रयास करने को निर्देशित किया गया। कायाकल्प योजना बिदु (5 व 19) के तहत विद्यालयों में कराए गए कार्यों की बिदुवार समीक्षा की गई। जिन विकास खंडों में कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हैं, वहां के खंड शिक्षा अधिकारी को खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत से संपर्क स्थापित कर कार्य कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। शारदा कार्यक्रम के तहत हाउस होल्ड सर्वे से प्राप्त डाटा को शारदा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में सभी खंड शिक्षाधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी