यूपीडा मीडिया सलाहकार ने ग्रामीणों संग किया संवाद

यूपीडा के मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय अपने पैत।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:48 PM (IST)
यूपीडा मीडिया सलाहकार ने ग्रामीणों संग किया संवाद
यूपीडा मीडिया सलाहकार ने ग्रामीणों संग किया संवाद

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : यूपीडा के मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय अपने पैतृक गांव शेरपुर कला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर शेरपुर कटान के मुद्दे पर संवाद किया। इस मौके पर समस्या के मद्देनजर ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी। श्री उपाध्याय ने कहा कि इस मुद्दे पर ग्रामवासियों के साथ हूं और हर संभव प्रयत्न कर रहा हूं कि कोई ऐसा प्रोजेक्ट बने, जिससे गांव को बचाया जा सके। गांव के अस्तित्व को लेकर संकट पैदा हो गया है। सभी साम‌र्थ्यवान लोग इसको लेकर प्रयास कर रहे हैं। आगे उनका प्रयास है कि जब वह गांव आएंगे तो अधिकारियों को मौके पर ले जाकर निरीक्षण कराएंगे। बताया कि वह मंत्रालय व विभाग तक लगकर गांव को बचाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कराने को लेकर संपर्क बनाए हुए हैं। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि डा. जयानंद राय मोनू,पूर्व प्रधान जेपी राय,आनंद राय पहलवान, चौधरी दिनेश चंद्र राय, राघवेंद्र उपाध्याय, त्रिलोकी नाथ राय, बालाजी राय, नीरज राय चौधरी, जितेश राय, धीरज राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी