अनलाक के बंदिशों की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) कोरोनाकाल में लोगों को संक्रमण मुक्त होने के लिए दर्जनो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
अनलाक के बंदिशों की उड़ रही धज्जियां
अनलाक के बंदिशों की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : कोरोनाकाल में लोगों को संक्रमण मुक्त होने के लिए दर्जनों आदेश-निर्देश जारी किए गए। कोरोना संक्रमण से बचाव के सुझाव और निर्देश आम जनता में तो असरकारी हुआ है लेकिन सरकारी प्रतिष्ठानों पर यहीं फरमान बेमानी हो जा रहा है। जब ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या कम थी तब लोग ज्यादा सतर्कता बरत रहे थे। अब जब संक्रमितों की संख्या नगरों सहित ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रही है तब लोग ज्यादा लापरवाह हो गए हैं। सिधौना, खानपुर, अनौनी, मौधा, उचौरी, नायकडीह के बाजारों में विद्युत कार्यालय, पोस्ट आफिस और बैंकों में लोगों की बेतरतीब भीड़ कोरोना संक्रमण को दावत दे रही है। आम नागरिक शारीरिक दूरी और मास्क गमछा का इस्तेमाल तो कर रहा है लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर उनके बचाव के सारे उपाय धरे रह जाते है। कुछ बैंक शाखाओं के अंदर शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूर है लेकिन बैंक के बाहर खड़ी बेतरतीब भीड़ और असुरक्षित लाइन कोरोना संक्रमण रोकने के सरकारी फरमान को बेमानी बना रही है।

chat bot
आपका साथी