मुठभेड़ में इनामी दो लुटेरों को गोली लगी, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम को देवगांव कोतवाली क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:57 PM (IST)
मुठभेड़ में इनामी दो लुटेरों को गोली लगी, सात गिरफ्तार
मुठभेड़ में इनामी दो लुटेरों को गोली लगी, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोगही पुलिया के समीप घेराबंदी कर कार सवार अंतरजनपदीय पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उस समय चकमा देकर भागे बाइक सवार 25-25 हजार रुपये के इनामी दो लुटेरों को पुलिस ने मेहनाजपुर क्षेत्र के गायत्री मोड़ के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को मंडलीय जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। आपरेशन में पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की छह डीआइजीआइ मशीन, चार्जर, चोरी की बाइक, कार, तीन तमंचा, रुपये व आठ मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है।

जनपद कासगंज के सोरो थाना अंतरगत लेहेरवर बरकुला गांव निवासी अनिल सिंह ने जियो रिलायंस का ठेका लिया है। वह बिद्रा बाजार से खुज्जी मोड़ तक जीओ कंपनी का पाइप डालने काम कर रहे हैं। पांच सितंबर की दोपहर में कैथीशंकरपुर हाईवे के पास कार सवार सशस्त्र बदमाशों ने कंपनी के स्टाफ सुनील उत्त्तम, जित्तू व दिलखुश को डंडे से मारपीट कर डीआइजीआइ (डीजी) ट्रैकिग मशीन लूटकर भाग गए थे। ठेकेदार के भाई अतुल ने देवगांव कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी, सर्विलांश प्रभारी राजकुमार सिंह, देवगांव इंस्पेक्टर मंजय सिंह, दारोगा तारकेश्वर राय, अनिल कुमार सिंह गुरुवार की शाम गोगही पुलिया के समीप घेराबंदी कर वाहनों की चेकिग कर रहे थे।बाइक सवार बदमाशों को आते देख सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। पुलिस ने कार सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। फरार बदमाशों की तलाश शुरू हुई तो मेंहनाजपुर क्षेत्र के गायत्री मोड़ के समीप घेराबंदी कर दोनों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग की तो जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई। घायलों में प्रदीप ग्राम महरताला थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी व राहुल कुमार रैदास ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी के निवासी है। गिरफ्तार बदमाशों में पन्नालाल ग्राम कबीरपुर चकसुल्तान थाना बहरियाबाद, हरेन्द्र रैदास ग्राम पचारा थाना करंडा, राहुल रैदास ग्राम सकरा हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व अनुराग सिंह ग्राम प्रताप बिहार कालोनी थाना कोतवाली जनपद बुलंदशहर, मोहम्मद राजू उर्फ नसरत ग्राम सलेमपुर थाना बरौली बेगुसराय बिहार हाल पता सेक्टर 8 बांस बल्ली मार्केट थाना सेक्टर 20 नोएडा के निवासी हैं। गैंग के नाम अभी तक की जांच में 13 अपराधिक केस सामने आए हैं। पन्नालाल पहले दिल्ली में टेलीफोन कम्पनी में सुपरवाइजर का काम कर चुका है।

chat bot
आपका साथी