अगलगी की घटना में 12 झोपड़ी समेत दो कारें जलीं

भांवरकोल व करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 12 झोपड़ियां समेत दो मारूति कार जल गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 11:09 PM (IST)
अगलगी की घटना में 12 झोपड़ी समेत दो कारें जलीं
अगलगी की घटना में 12 झोपड़ी समेत दो कारें जलीं

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : भांवरकोल व करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 12 झोपड़ियां समेत दो मारूति कार जल गईं। वहीं, 25 हजार नकद व धान का बोझ भी जलकर राख गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर उर्फ माधोपुर स्थित मड़ई गांव में रविवार को आग लगने से पांच परिवारों की कुल 12 झोपड़ियां व उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग सबसे पहले शिवचंद यादव की झोपड़ी में लगी और उनकी तीन झोपड़ियां व उनमें रखा पलंग, टीवी, स्टेबलाइजर, अनाज सहित अन्य सामान जल गया। धीरे-धीरे आग फैलनी शुरू हुई और रामायण यादव की एक, परमेश्वर यादव उर्फ मिटल की तीन, राकेश यादव की तीन तथा भरत यादव की दो झोपड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं जिससे उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

एसडीएम राजेश गुप्ता तथा उपनिरीक्षक रतन सिंह सहयोगियों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी श्रीगुप्त ने लेखपाल पुनीत राय को पीड़ित परिवारों को कंबल तथा कोटेदार से खाद्यान्न दिलाने का निर्देश दिया।

वहीं, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उतरांव निवासी प्रभुहंस कुमार के घर शनिवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मारुति कार सहित सौ बोझ धान, थ्रेसर व 25 हजार नकद जलकर राख हो गया। उतरांव ग्राम पंचायत के अनुसूचित बस्ती से सटे पूरब की तरफ प्रभुहंस कुमार का अहाता है। चारों तरफ से चहारदीवारी देकर अंदर दो कमरे बनाए गए हैं, जिसके ऊपर शेड पड़ा हुआ है। शनिवार को प्रभुहंस अपने बीमार चाचा श्यामरथी को लेकर मऊ अस्पताल लेकर गए थे और रात करीब 11 बजे वापस घर लौटे। अपनी कार अहाते में ले जाकर खड़ा किए। जहां पहले से उनके चचेरे भाई जयवंत कुमार की मारुति रोज की तरह खड़ी थी। पास में ही ट्रैक्टर भी खड़ा था। लगभग एक बजे किसी कारण आग लग गई और दोनों कारें जल गई। प्रभुहंस कुमार ने बताया कि एक कार उनकी पत्नी लालसा के नाम से थी जो जिला सहकारी बैंक, नदेसर, वाराणसी में कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी