विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से परेशानी

स्थानीय नगर में अघोषित विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:35 PM (IST)
विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से परेशानी
विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से परेशानी

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : स्थानीय नगर में अघोषित विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता हैं। विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के बावजूद सुधि नहीं ली जा रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। करीब दो माह से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। मनमाने तरीके से कटौती कर दी जा रही है। साथ ही आए दिन तार टूटने व अन्य फाल्ट के चलते घंटों आपूर्ति बाधित रहती है। पिछले दो दिनों से हरि चौराहा से पूरब वोल्टेज काफी लो होने से विद्युत उपकरण बेकार पड़े हैं। उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। शिवप्रसाद पाठक, पंकज अग्रवाल, जयप्रकाश सेठ का कहना है कि पहले नियमित बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन कुछ दिनों से दिन व रात दोनों समय आपूर्ति प्रभावित हो जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। मांग की कि रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति की जाए एवं लो-वोल्टेज की समस्या का दूर किया जाए। इधर जेई मोहन लाल ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति की जाती है।

chat bot
आपका साथी