यात्री शेड छोटा होने से परेशानी

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) नगर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर यात्री शेड छोटा होने से परेशानी होती है। रेलवे विभाग की ओर से प्लेटफार्म दो पर जगह-जगह स्टील पाइप लगाकर उस पर प्लास्टिक सीट लगाकर छोटे-छोटे शेड बना दिए गए। उसमें न तो पूरी तरह से धूप से ही बचाव हो पाता है और बारिश होने पर पानी से ही। ठंड में तो इसमें बैठने ही लायक नहीं रहता। सब मिलाकर बड़ा शेड का निर्माण न होने से प्लेटफार्म दो पर ट्रेन का इंतजार करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:48 PM (IST)
यात्री शेड छोटा होने से परेशानी
यात्री शेड छोटा होने से परेशानी

फोटो-12सी।

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर यात्री शेड छोटा होने से परेशानी होती है। रेलवे विभाग की ओर से प्लेटफार्म दो पर जगह-जगह स्टील पाइप लगाकर उस पर प्लास्टिक सीट लगाकर छोटे-छोटे शेड बना दिए गए। उसमें न तो पूरी तरह से धूप से ही बचाव हो पाता है और बारिश होने पर पानी से ही। ठंड में तो इसमें बैठने ही लायक नहीं रहता। सब मिलाकर बड़ा शेड का निर्माण न होने से प्लेटफार्म दो पर ट्रेन का इंतजार करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी