फिसलनयुक्त सड़क पर मरीजों को आवागमन में परेशानी

जासं जखनियां (गाजीपुर) स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले मुख्य गेट के सामने जलजमाव होने से कीचड़ युक्त सड़क पर फिसलन हो गई है। इसमें लोगों को पैदल साइकिल व दो पहिया वाहन से आवागमन करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या रात में मरीजों को हो रही है। महिलाएं व बच्चे आए दिन कीचड़ में फिसलकर गिरने से घायल हो रहे हैं। पिछले एक पखवारे से लगातार हो रही बारिश से सड़क पर फिसलन इस कदर हो गई है कि महिला बुजुर्ग व बच्चों को चिकित्सालय तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। चिकित्साकर्मी भी इससे अछूते नहीं हैं। कई बार चिकित्सालय की चहारदीवारी व अंदर के संपर्क मार्गों पर खड़ंजा लगाने की मांग की गई लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसका कोपभाजन चिकित्सालय आने जाने मरीजों को होना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:07 AM (IST)
फिसलनयुक्त सड़क पर मरीजों को आवागमन में परेशानी
फिसलनयुक्त सड़क पर मरीजों को आवागमन में परेशानी

जासं, जखनियां (गाजीपुर) : स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले मुख्य गेट के सामने जलजमाव होने से कीचड़ युक्त सड़क पर फिसलन हो गई है। इसमें लोगों को पैदल, साइकिल व दो पहिया वाहन से आवागमन करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या रात में मरीजों को हो रही है। महिलाएं व बच्चे आए दिन कीचड़ में फिसलकर गिरने से घायल हो रहे हैं। पिछले एक पखवारे से लगातार हो रही बारिश से सड़क पर फिसलन इस कदर हो गई है कि महिला, बुजुर्ग व बच्चों को चिकित्सालय तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। चिकित्साकर्मी भी इससे अछूते नहीं हैं। कई बार चिकित्सालय की चहारदीवारी व अंदर के संपर्क मार्गों पर खड़ंजा लगाने की मांग की गई लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसका कोपभाजन चिकित्सालय आने जाने मरीजों को होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी