गाजीपुर की ट्रेनों को ट्रेनों को बलिया नहीं लेने जाने देंगे

गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलने वाली सुहेलदेव बांद्रा व माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का बलिया से परिचालन के प्रस्ताव के विरोध में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। इसके खिलाफ गुरुवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में सिटी स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर हस्ताक्षर कर इसका विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:19 AM (IST)
गाजीपुर की ट्रेनों को ट्रेनों को बलिया नहीं लेने जाने देंगे
गाजीपुर की ट्रेनों को ट्रेनों को बलिया नहीं लेने जाने देंगे

जासं, गाजीपुर : जिसकी आशंका थी वही हो रहा है। गाजीपुर से चलने वाली ट्रेनों को बलिया से चलाने का कुचक्र रचा जा रहा है। ऐसे में सिटी स्टेशन से चलने वाली सुहेलदेव, बांद्रा व माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का बलिया से परिचालन के प्रस्ताव के विरोध में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। इसके खिलाफ गुरुवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में सिटी स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर हस्ताक्षर कर इसका विरोध किया। चेतावनी दी कि अगर रेलवे ने ऐसा कोई कदम उठाया तो जिलेवासी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। आगामी 21 अक्टूबर तक दस हजार लोगों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य है।

विवेक सिंह ने आरोप लगाया कि विगत शनिवार को मेमो ट्रेन के उद्घाटन के दौरान बलिया के वर्तमान सांसद विरेन्द्र सिंह ने यह बयान दिया था कि अगर सुहेलदेव एक्सप्रेस बलिया तक नहीं चलेगी तो वे किसी भी ट्रेन को दिल्ली से गाजीपुर या बलिया के लिए नहीं चलने देंगे। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त की यह धमकी इस जनपद के लोग स्वीकार करते हैं और इन ट्रेनों के गाजीपुर से चलते रहने के लिए किसी भी प्रकार के लड़ाई को तैयार हैं। इस मौके पर एसपी पांडेय, दीपक सिंह, राजकुमार सिंह, कुॅवर विरेन्द्र सिंह, बृजेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह तुलसी, धनन्जय सिंह, राहुल कुशवाहा, अब्दुल अजीज आदि थे।

chat bot
आपका साथी