चालान काटने तक सीमित हुआ यातायात सुरक्षा सप्ताह

पुलिस कर्मियों एवं यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:35 PM (IST)
चालान काटने तक सीमित हुआ यातायात सुरक्षा सप्ताह
चालान काटने तक सीमित हुआ यातायात सुरक्षा सप्ताह

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : पुलिस कर्मियों एवं यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह की थोड़ी बहुत खानापूर्ति कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी जाती है। इस कवायद से तो लोगों में न तो जागरूकता आती है न ही सड़क हादसे रुकते हैं।

खानपुर क्षेत्र में कई सड़कों पर दुर्घटना स्थल चिह्नित किए गए हैं, पर अभी तक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए। वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर सबसे अधिक दुर्घटना के केंद्र गोपालपुर एवं पटना में सड़कों के किनारे रेडियम स्टिकर लगानी अभी बाकी है। खानपुर बाजार में सड़क के बीच खड़े से पेड़ से कई हादसे हो चुके हैं जिसे हटाना अभी बाकी है। बिहारीगंज मेहनाजपुर सड़क पर घोघवा मोड़, पोखरामोड, भुजहुआ और अनौनी पुल खतरनाक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जहां किसी प्रकार के सुरक्षात्मक उपकरण नहीं लगाए गए है। घोघवा, बहेरी, सौना, गहिरा, गोरखा, टड़वा, उचौरी सहित तीन दर्जन स्थल ऐसे है जहां संपर्क मार्ग आकर मुख्य सड़क पर मिलतीं है। सड़क पर यातायात संकेतों एवं सुरक्षा संकेतक बोर्ड के आभाव में गाड़ियां यहां अक्सर आकर टकरातीं है। औड़िहार नेवादा सड़क पर लोगों द्वारा मानक विहीन असीमित ऊंचाई के आधा दर्जन गति अवरोधक बनाने से कई दुपहिया चारपहिया वाहनों के सवार उछलकर या सड़कों पर गिरकर घायल होते हैं। इन ब्रेकरों को हटवाना अभी बाकी है। कई सड़कों की हालत बद से बदतर है सड़कों के बेसुमार गड़्ढे एवं फुटपाथ के अतिक्रमण से प्रतिदिन दर्जनों लोग चोटिल होते हैं। पुलिस एवं प्रशासन सड़क सुरक्षा के बुनियादी जरूरतों को बनाने के बजाय चालान काटने एवं वाहन चालकों के आर्थिक शोषण करने से लोगों में नाराजगी है।

chat bot
आपका साथी