ग्राम प्रधान को कुल 11058 लोगों ने दाखिल किया पर्चा

जागरण संवाददाता गाजीपुर नामांकन के दूसरे दिन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:54 PM (IST)
ग्राम प्रधान को कुल 11058 
लोगों ने दाखिल किया पर्चा
ग्राम प्रधान को कुल 11058 लोगों ने दाखिल किया पर्चा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नामांकन के दूसरे दिन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन किया गया। दोनों दिनों का मिलाकर ग्राम प्रधान के लिए 11058, सदस्य 11756 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 8067 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया। इस दौरान डीएम, एसडीएम, पुलिस कप्तान, सीओ आदि भ्रमण कर नामांनक स्थलों की जांच करते रहे। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लाक डाउन के कारण जिला मुख्यालय पर नामांकन करने वालों की भीड़-भाड़ कम रही। वहीं कई ब्लाक मुख्यालयों पर देर शाम तक नामांकन करने वालों की लाइन लगी रही। सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच व 21 अप्रैल को नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर साफ होगी।

----

विकासखंडवार नामांकन

ब्लाक ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत

सदर : 745 637 541

बिरनो : 485 583 426

जमानियां : 780 1067 637

जखनियां : 834 858 550

मुहम्मदाबाद : 800 1124 568

रेवतीपुर : 500 525 534

भदौरा : 525 754 441

भांवरकोल : 633 783 460

सैदपुर : 704 199 462

सादात : 826 1106 541

करंडा : 503 664 394

कासिमाबाद : 816 752 583

मनिहारी : 896 745 579

देवकली : 857 962 558

बाराचवर : 694 812 516

मरदह : 616 669 479

------

ग्राम विकास अधिकारी सहित 23 पाजिटिव

गाजीपुर: रविवार को नामांकन करने आए 16 लोगों सहित कुल 23 लोग जांच के दौरान पाजिटिव मिले। इसमें मुहम्मदाबाद में एक ग्राम विकास अधिकारी व एक दावेदार, भांवरकोल में दो एआरओ, दो सचिव व नामांकन कराने आए चार प्रस्तावक, सैदपुर में 25 लोगों की जांच में दो ब्लाककर्मी, सादात में चार, जखिनयां में दो महिलाएं, रेवतीपुर में चार, भदौरा में एक पाजिटिव मिले। नामांकन स्थलों पर कोरोना की जांच, मास्क का प्रयोग व सुरक्षा को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद रही। नामांकन करने आए उम्मीदवारों, उनके प्रस्तावक व सहायक को बिना जांच किए नामांकन स्थल तक नहीं जाने दिया गया। उधर, शनिवार को 46 दावेदार व चार कर्मी पाजिटिव मिले थे।

chat bot
आपका साथी