आज श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे उप मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की 16वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस शहीद पार्क में सोमवार को मनेगी। इसको लेकर रविवार को देर रात तक जोर-शोर से तैयारियां चलती रहीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:33 PM (IST)
आज श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे उप मुख्यमंत्री
आज श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे उप मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की 16वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस शहीद पार्क में सोमवार को मनेगी। इसको लेकर रविवार को देर रात तक जोर-शोर से तैयारियां चलती रहीं। शहादत दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 11 बजकर 15 मिनट पर डिप्टी सीएम पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा हेलीकाप्टर से अष्टशहीद इंटर कालेज में बन रहे हेलीपैड पर उतरकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पार्क में मंच व कालेज में देर शाम तक हेलीपैड बनाने का कार्य किया गया। उप मुख्यमंत्री के हेलीपैड से डाक बंगला में रुकने व वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जाने को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग की ओर आनन फानन देर रात तक डाक बंगला से लेकर एनएच 31 तक सड़क के गड्ढों को पाटकर उस पर लेपन कराने का कार्य कराया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री संगीता बलवंत, उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अलावा कई विधायक भाग लेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अलावा एसडीएम आशुतोष कुमार व सीओ कासिमाबाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिए। तैयारियों को अंतिम रूप देने में विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय पूरी तरह से लगे रहे। विदित हो कि भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय को बसनिया पुलिया के पास 2005 में गोलियों से तब छलनी कर दिया गया था, जब वह क्रिकेट मैच का उद्घाघटन कर लौट रहे थे।

chat bot
आपका साथी