मतदाता बनने के लिए फार्म-छह भरें युवा

एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले युवा मतदाता ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:55 PM (IST)
मतदाता बनने के लिए फार्म-छह भरें युवा
मतदाता बनने के लिए फार्म-छह भरें युवा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले युवा मतदाता बनने के लिए फार्म-6 पर आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने दी। राइफल क्लब में वह मंगलवार को इससे संबंधित बैठक कर रहे थे। बताया कि एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एक नवंबर 2021 को किया जाएगा। एक से 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा चार विशेष अभियान की तिथियां सात, 13, 21 व 28 नवंबर निर्धारित हैं। उक्त विशेष अभियान तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निश्शुल्क पुनरीक्षण कराए जाने के लिए एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त प्रकार के फार्म सहित सुबह 10 से चार बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता का निरीक्षण करने के बाद आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने के लिए फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपनार्जित किये जाने के लिए फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किए जाने के लिए फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरण के लिए फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी