असमय बारिश ने करइल के किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

जागरण संवाददाता लौवाडीह (गाजीपुर) असमय बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हार्वेस्टर से धान काटकर किसान अभी खलिहान में सूखा रहे थे कि अचानक हुई बरसात से पूरी तरह से भींग गया है। दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो धान खलिहान में ही सड़ जाएगा। वहीं मगई नदी के पानी के कारण करइल में रबी की बोआई काफी विलंब से प्रारंभ हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:25 PM (IST)
असमय बारिश ने करइल के किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
असमय बारिश ने करइल के किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

जागरण संवाददाता, लौवाडीह (गाजीपुर) : असमय बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हार्वेस्टर से धान काटकर किसान अभी खलिहान में सूखा रहे थे कि अचानक हुई बरसात से पूरी तरह से भींग गया है। दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो धान खलिहान में ही सड़ जाएगा। वहीं मगई नदी के पानी के कारण करइल में रबी की बोआई काफी विलंब से प्रारंभ हुई। अभी भी काफी रकबे की बोआई बाकी है। बारिश से बोआई एक सप्ताह आगे हो गई है। वहीं जिन खेतों में अभी पानी लगा था वहां अब बोआई नहीं हो पाएगी। ऐसे में किसानों का काफी नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी