लताओं से घिरा ट्रांसफार्मर, बना खतरा

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): नगर के शाह¨नदा चट्टी से पश्चिम सिरे पर दक्षिण मोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:47 PM (IST)
लताओं से घिरा ट्रांसफार्मर, बना खतरा
लताओं से घिरा ट्रांसफार्मर, बना खतरा

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): नगर के शाह¨नदा चट्टी से पश्चिम सिरे पर दक्षिण मोहल्ला में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर साफ-सफाई के अभाव में पूरी तरह से लताओं से घिर गया है। इससे जहां ट्रांसफार्मर के खराब होने का खतरा बना हुआ है, वहीं सिवान में जाने वाले पशुओं के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है। दक्षिण मुहल्ला में विद्युत आपूर्ति के लिए करीब दो माह पूर्व एलएनटी की ओर से 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। एनएच की पटरी पर ही ट्रांसफार्मर रखे जाने का प्लेटफार्म बना हुआ है, जो पूरी तरह से झाड़ियों व लताओं से घिर गया है। इस रास्ते से ही विभागीय अधिकारी आते-जाते हैं, लेकिन वह साफ-सफाई नहीं कराते। लताओं के घिरने से किसी दिन ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं पशु पालकों को इस बात का डर बना रहता है कि लताओं व घास-फूस को खाने के चक्कर में कहीं पशु ट्रांसफार्मर की चपेट में न आ जाए।

chat bot
आपका साथी