गेहूं की खड़ी फसल अगलगी से खाक

जागरण संवाददाता रेवतीपुर (गाजीपुर) स्थानीय गांव के मौजा बहादुरपुर में सोमवार की दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:16 PM (IST)
गेहूं की खड़ी फसल 
अगलगी से खाक
गेहूं की खड़ी फसल अगलगी से खाक

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : स्थानीय गांव के मौजा बहादुरपुर में सोमवार की दोपहर आग लगने से दर्जन भर किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इसमें भूपेश राय का 12 मंडा, दीनानाथ राय का दो बीघा, श्यामबिहारी राय का दो बीघा, चंद्रभूषण का दो बीघा, विपिन बिहारी का दो बीघा, भोलानाथ राय का पांच बीघा, शशिकांत का पांच बीघा, सुशील का 19 मंडा, आशुतोष का 19 मंडा, विमला देवी का 19 मंडा, रामजी का ढाई मंडा, रविशंकर का ढाई मंडा व केशव की सोलह मंडा फसल जली है।

करीमुद्दीनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़उर (सोनबरसा) गांव में पंकज पांडेय के टिन शेड में सोमवार की दोपहर आग लग गई। इससे चौकी, चारपाई, गेहूं, भूसा, सहित बाइक जल कर खाक हो गयी। लौवाडीह : भांवरकोल थानाक्षेत्र के चांदपुर में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लगने से हरेसर यादव का 16 मंडा और प्रेमशंकर पांडेय का एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। हरेसर यादव पेशगी लेकर खेती किए थे।

chat bot
आपका साथी