वर्ष भर में बिछेगा सड़कों का जाल

जासं, गहमर : एक वर्ष के अंदर क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछ जाएगी। ¨सचाई के लिए भी सरकार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 10:05 PM (IST)
वर्ष भर में बिछेगा सड़कों का जाल
वर्ष भर में बिछेगा सड़कों का जाल

जासं, गहमर : एक वर्ष के अंदर क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछ जाएगी। ¨सचाई के लिए भी सरकार प्रयासरत है। विभिन्न नहरों के लघु डाल, नलकूपों आदि के पर्याप्त बिजली के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।

जमानियां विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में निजी नलकूपों के लिए अलग से उपकेंद्र से फीडर की व्यवस्था की गई है जिससे 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके। विधायक सुनीता ¨सह ने अपने आवास पर शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि नहरों के सिल्ट की सफाई कराई गई है। गेहूं खरीद के लिए 10 क्रय केंद्र खुलवाए गए हैं। निर्माणाधीन ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य भी कार्यदायी संस्था को अक्टूबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया गया है। चार मुख्य सड़कों का निर्माण जल्द ही होगा। पूरे प्रदेश में तहसील मुख्यालय को शहरी क्षेत्रों में 20 एवं ग्रामीण अंचलों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र में सौभाग्य ग्राम विकास योजना के तहत नौ गांव को चयनित कर संपूर्ण विकास के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सभी घरों को न्यूनतम दर पर बिजली कनेक्शन देना है। क्षेत्र के विकास के लिए जनता को भी आगे आना होगा।

chat bot
आपका साथी