नहीं रुक रहा सरकारी जमीन पर कब्जे का सिलसिला

जागरण संवाददाता गाजीपुर एक तरफ सरकार एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित कर दंबगों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:54 PM (IST)
नहीं रुक रहा सरकारी जमीन पर कब्जे का सिलसिला
नहीं रुक रहा सरकारी जमीन पर कब्जे का सिलसिला

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : एक तरफ सरकार एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित कर दंबगों के अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराने का अभियान चला रही है तो जनपद में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा हो रहा है। शहर के गोरा बाजार खाली पड़ी नुजूल की जमीन पर भू माफिया फिर से निगाह लगाए हुए हैं। भू-माफिया अरसे से नुजूल की जमीन की राजस्व कर्मियों की मिली भगत से अच्छी खासी कीमत लेकर बिक्री कर रहे हैं। गोराबाजार में नुजूल की जमीन की एक विस्वा की कीमत 8 से 12 लाख तक है। कोई क्रेता पक्की रजिस्ट्री न होने पर एतराज जताता है तो उसको समझा दिया जाता है कि इस जमीन पर अनेक लोगों ने मकान बनाया है कोई आपत्ति नहीं करता है। यह भी दलील देते हैं कि कई माननीय भी नुजूल की जमीन पर मकान बनाए हैं इस लिए कोई खतरा नहीं है। क्रेता को बताया जाता है कि इस जमीन को फ्री होल्ड कराने के लिए याचिका भी दायर की गई है। आज नहीं तो कल यह जमान फरी होल्ड हों जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पहले राजस्व कर्मियों से सेटिग करनी पड़ती है। उसकी अनुमति के बाद ही मकान खड़ा किया जाता है। इसके बदले में अच्छी खासी रकम भी वसूलते हैं। जो बिना पैसा दिए एक ईंट भी रखते हैं तो उनको रोक दिया जाता है। हालांकि इधर कुछ समय से इस लगाम लगा था, लेकिन चुनावी माहौल को सामने देख यह खेल फिर से शुरू हो चुका है।

chat bot
आपका साथी