रेल पटरी टूटने से आधा घंटा बाधित रहा परिचालन

जागरण संवाददाता गहमर (गाजीपुर) पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के हथौरी गांव के पास शुक्र वार की सुबह आठ बजे डाउन लाइन में रेल पटरी टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:19 PM (IST)
रेल पटरी टूटने से आधा घंटा बाधित रहा परिचालन
रेल पटरी टूटने से आधा घंटा बाधित रहा परिचालन

जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर) : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के हथौरी गांव के पास शुक्रवार की सुबह आठ बजे डाउन लाइन में रेल पटरी टूट गई। इससे आधा घंटा तक परिचालन बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेनों का संचालन काशन के सहारे किया गया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

करहिया हाल्ट स्टेशन से डाउन वास्कोडिगामा सुपरफास्ट के गुजरने के बाद मेठ ईश्वर दयाल ट्रैकमैन विक्रांत कुमार गौड़ समेत अन्य कर्मचारियों के साथ हथौरी गांव के पास ट्रैक पर काम करा रहे थे। इस दौरान विक्रांत की नजर टूटी पटरी पर पड़ गई। उन्होंने इसकी सूचना करहिया हाल्ट स्टेशन के गेटमैन तारकेश्वर सिंह को दी। उन्होंने भदौरा स्टेशन मास्टर को बताया। इसी दौरान डाउन लाइन पर आ रही हबीबगंज-अगरतला सुपरफास्ट भदौरा स्टेशन के स्टार्ट सिग्नल को पार कर चुकी थी। आनन-फानन उसे करहिया हाल्ट स्टेशन के स्टार्ट सिग्नल पर रोक दिया गया। इसकी जानकारी दानापुर कंट्रोल रूम को दी गई। पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी पटरी के पास क्लैम्प बांधकर इसे दुरुस्त किया। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन वाकीटाकी के सहारे 30 किमी प्रति घंटा का काशन देकर धीमी गति से हुआ। इस बीच करहिया हाल्ट स्टेशन पर आधा घंटा तक हबीबगंज-अगरतला सुपरफास्ट खड़ी रही। रेलपथ निरीक्षक गहमर उपेंद्र कुमार ने बताया कि रेल पटरी टूटने से हबीबगंज-अगरतला सुपरफास्ट करहिया हाल्ट स्टेशन पर रुकी थी। अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

chat bot
आपका साथी