क्षतिग्रस्त हो गई हाल में बनी सड़क

काफी प्रयास के बाद क्षेत्र के महादेवा मोड़ से बच्छलपु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:26 PM (IST)
क्षतिग्रस्त हो गई हाल में बनी सड़क
क्षतिग्रस्त हो गई हाल में बनी सड़क

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : काफी प्रयास के बाद क्षेत्र के महादेवा मोड़ से बच्छलपुर गंगा तट जाने वाली सड़क की कई वर्षों बाद मरम्मत हुई, जो पोकलेन संचालक की लापरवाही से मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गई। इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

काफी दिनों से खराब एनएच-31 स्थित महादेवा मोड़ से बच्छलपुर गंगा तट तक जाने वाली सड़क की मरम्मत करीब एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया गया। इससे लोगों का आवागमन सुगम हो गया। मंगलवार को सेमरा शिवरायकापुरा गांव के पूरब ठोकर निर्माण कार्य में प्रयुक्त पोकलेन का काम समाप्त होने पर उसे वाहन पर लोड करने के लिए सड़क के रास्ते महादेवा रामचबूतरा के पास लाया गया। वहां से पहले से खड़े बड़े वाहन पर उसे लादकर अन्यत्र भेजा गया। पोकलेन के बच्छलपुर से महादेवा रामचबूतरा तक लाने से उसमें पहिया के जगह पर लगे लोहे की चेन से कटकर सड़क कटकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सड़क के और भी क्षतिग्रस्त होने का खतरा व्याप्त हो गया है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि अगर पोकलेन यहां लादने के बजाए बच्छलपुर गांव के मोड़ के पास लादा गया होता तो सड़क क्षतिग्रस्त होने से बच गया होता। कहा कि जो एजेंसी ठोकर निर्माण कार्य में लगी है, उससे इस क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कराया जाए।

chat bot
आपका साथी