आलू के बाजार भाव ने लगाया 100 करोड़ का चूना

जागरण संवाददाता गाजीपुर गाजीपुर अधिक बाजार भाव की उम्मीद में कोल्ड स्टोरेज में आलू र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:56 PM (IST)
आलू के बाजार भाव ने लगाया 100 करोड़ का चूना
आलू के बाजार भाव ने लगाया 100 करोड़ का चूना

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : गाजीपुर : अधिक बाजार भाव की उम्मीद में कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने वाले किसानों व व्यापारियों की पूंजी टूटने लगी है। अभी के बाजार भाव के हिसाब से जिले के किसानों व व्यापारियों को लगभग सौ करोड़ रुपये का घाटा लगा है। जिले के 38 कोल्ड स्टोरेज में अभी भी लगभग दो लाख एमटी आलू स्टोर किया गया है। अगले महीने ही नया आलू बाजार में आने वाला है। उसके बाद पुराने आलू का भाव और गिर जाएगा।

फिलहाल बाजार में आलू आठ-नौ सौ रुपये प्रति क्विटल बिक रहा है। इसमें तीन सौ प्रति क्विटल कोल्ड स्टोरज का खर्च भी शामिल है। किसानों को शीत गृह का भाड़ा निकाल चार से पांच सौ रुपये प्रति क्विटल के दाम मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों को 400-500 रुपये प्रति क्विटल नुकसान हो रहा है। इसके लिए जिला उद्यान विभाग किसानों को आगाह कर रहा है कि वह शीघ्र अपना आलू स्टोर से निकाल कर बेच दें, अन्यथा उन्हें काफी घाटा उठाना पड़ेगा। इधर, आलू के भाव गिरने से अन्नदाता कर्ज के दलदल में डूब गये हैं। आलू किसान सुधाकर राय का कहना है कि किसानों ने बैंक से ऋण लेकर आलू तैयार किया था। भाव गिर जाने से अब किसान बैकों का कर्ज कहां से चुकाएगा। इस चिता ने किसानों के दिन का चैन और रात की नींद छीन ली है। एक कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने बताया कि इस साल शीतग्रहों से आलू की निकासी बहुत कम हो रही है। अन्य प्रदेशों के व्यापारी यहां आ नहीं रहे हैं, जिससे आलू की निकासी नहीं हो पा रही है। आलू की निकासी कम होना आलू के भाव और नीचे गिरने का संकेत है। जिस तरह आलू का भाव औधे मुंह गिरा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि किसान मंदी के चलते अपना भंडारित आलू शीतगृहों में ही छोड़ जाएगा। अगर यही हालात रहे तो वर्ष 2000 की तरह शीतगृह मालिकों को अपने पैसे से आलू फेंकना पड़ेगा। जरा से दाग वाले आलू में व्यापारी हाथ नहीं लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी