फिर शुरू हुआ पेयजल पाइप लाइन का विस्तार

जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) नीर निर्मल योजना के बचे हुए काम को पूरा करने में जल निग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 04:36 PM (IST)
फिर शुरू हुआ पेयजल पाइप लाइन का विस्तार
फिर शुरू हुआ पेयजल पाइप लाइन का विस्तार

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : नीर निर्मल योजना के बचे हुए काम को पूरा करने में जल निगम और ठेका कंपनी के कर्मी इन दिनों जोर-शोर से जुटे हैं। गांव की गलियों के साथ-साथ ताड़ीघाट-बारा सड़क किनारे मुख्य पाइप लाइन डालने का जो काम बाकी था, अब वह तेजी से किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को जल्द ही नए ओवरहेड टैंक से पानी मिलने की उम्मीद जगी है।

दरअसल, लाकडाउन में गांव के कुछ इलाकों के अलावा ताड़ीघाट-बारा मार्ग किनारे मुख्य पाइप लाइन विस्तार का काम रुक गया था। विद्युत उपकेंद्र बारा के पास बने नए पंप हाउस से लेकर टीबी मार्ग किनारे बारा नई आबादी तक मुख्य पाइप लाइन बिछाने का काम एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह से एक्सीवेटर के सहारे गड्ढा खोदकर ठेका कंपनी द्वारा धड़ाधड़ पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही इन गड्ढों को भरने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है ताकि वाहनों के आवागमन में किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न न हो। इसके पहले गांव की विभिन्न गलियों में पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया था। कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। ओवरहेड टैंक से पाइप लाइन जुड़ने के बाद योजना का काम काफी हद तक पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी