टूटी पुलिया से गुजरते समय बना रहता है खतरा

बारा (गाजीपुर) : ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी तिराहे के निकट टूटी पुलिया से गुजरते समय थोड़ी सी चूक से राहगीरों की जान जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:46 PM (IST)
टूटी पुलिया से गुजरते समय बना रहता है खतरा
टूटी पुलिया से गुजरते समय बना रहता है खतरा

जासं, बारा (गाजीपुर) : ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी तिराहे के निकट टूटी पुलिया से गुजरते समय थोड़ी सी चूक से राहगीरों की जान जा सकती है। मार्ग का आरसीसी निर्माण होने के बाद पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया। यह पुलिया न सिर्फ टूटी हुई है बल्कि सड़क की तुलना में काफी सकरी भी है।ताड़ीघाट-बारा मार्ग का चौड़ीकरण कर आरसीसी निर्माण तो कर दिया गया है, पर पुलियों को जस का तस छोड़ दिया गया है। ऐसी ही एक पुलिया पुलिस चौकी बारा तिराहे के पास है जिसे निर्माण के समय पूरी तरह से तोड़ दिया गया। पुलिस चौकी के सामने अधूरी सड़क पर रात के अंधेरे में लोगों को पुलिया होने का अंदाजा ही नहीं लगता है। राहगीर गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं। यही नहीं अब तक यहां कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं। एक वर्ष पूर्व फा‌र्च्यून लदा ट्रक यहां पलट गया था। बावजूद इसके जिम्मेदार न तो इस पुलिया का निर्माण कराने की जहमत उठा रहे हैं और न ही सड़क का चौड़ीकरण कर आरसीसी निर्माण कर रहे हैं। स्थानीय गांव निवासी सैयद जावेद, इरफान खां नेता, जुनेद खां, बचनू चौहान, रामबचन यादव, जुनेद अहमद, कन्हैया चौरसिया का कहना है कि जब इस मार्ग का आरसीसी निर्माण हुआ था तभी से सड़क के अलावा पुलिया को भी जस का तस छोड़ दिया गया है। समय रहते यदि निर्माण नहीं किया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी