ग्रामीण क्षेत्रों में भी आनलाइन मार्केटिग का क्रेज

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) आधुनिकता व संचार क्रांति के इस दौर में युवाओं के बीच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 10:04 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी आनलाइन मार्केटिग का क्रेज
ग्रामीण क्षेत्रों में भी आनलाइन मार्केटिग का क्रेज

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : आधुनिकता व संचार क्रांति के इस दौर में युवाओं के बीच आनलाइन खरीदारी का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। नगरों को कौन कहे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह से खरीदारी का क्रेज तेजी बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के जरिए विभिन्न कंपनियों के द्वारा आकर्षक व मनलुभावन आफर से आकर्षित होकर खासकर युवा पीढ़ी आनलाइन शापिग की ओर आकर्षित हो रही है।

शिक्षक रमेश मौन बताते हैं कि आनलाइन खरीदारी में न बाजार जाने का झंझट और न ही छूट के लिए दुकानदारों से किसी भी प्रकार की किचकिच करनी पड़ती है। हर रेंज में एक से बढ़कर एक डिजाइन का सामान आसानी से घर बैठे पहुंच जाता है। पानी व्यवसायी आजाद कुशवाहा बताते हैं कि अधिकांश लोगों के स्मार्ट फोन का प्रयोग करने से आनलाइन मार्केटिग का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। आज लोगों द्वारा इलेक्ट्रानिक सामान के अलावा घड़ी, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन, रसोई घर में प्रयोग होने वाले सामान, जूता-चप्पल व कपड़ों के अलावा अन्य सामग्री आसानी से मंगाए जा रहे हैं। दिलदारनगर निवासी कैफे संचालक दीपक गुप्ता का कहना है कि वर्तमान समय में युवाओं को आनलाइन मार्केटिंग आकर्षित कर रहा है। आनलाइन के बढ़ते क्रेज और कोरोना संक्रमण के बीच स्थानीय मार्केट का कारोबार भी बहुत हद तक प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी