स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

हसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क से कई विभागों की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपजिलाधिकारी रमेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:47 PM (IST)
स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

जासं, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क से कई विभागों की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को उपजिलाधिकारी रमेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हाटा रोड, केशरी मोड़, बिट्ठल चौराहा, यूसुफपुर बाजार, फाटक, फल मंडी, इलाहाबाद बैंक रोड होते शहीद पार्क के पास पहुंची। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे हाथों में स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर चल रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को पालीथिन का प्रयोग न करने, खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किए। शहीद पार्क में छात्रों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद, अधिशासी अधिकारी श्रीचंद, राजकुमार रावत, दिनेश वर्मा, शिक्षक नितिन राय के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी