आधार कार्ड संशोधन कराने में छूट रहे पसीने

जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के सिधौना स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:14 PM (IST)
आधार कार्ड संशोधन कराने में छूट रहे पसीने
आधार कार्ड संशोधन कराने में छूट रहे पसीने

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के सिधौना स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा में आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन लोग चार बजे भोर से ही लाइन में लग जाते हैं। 30-40 किमी दूर से आई महिलाएं व युवतियां शाम ढलते ही निराश होकर घर लौट जाती हैं। आधार कार्ड की अनिवार्यता ने सभी लोगों को इसकी जरुरत है।पूर्व काल के ग्रामीण शिविरों में बनाए गए कार्ड में बहुत सारी त्रुटियां और विसंगतियां हैं। इससे लोगों को दोबारा आधार कार्ड संशोधित कराना पड़ रहा है।

बहरियाबाद, मेहनाजपुर, उचौरी, सादात और ताजपुर डेहमा, कैथी से आकर लोग सुबह ही बैंक के बाहर लाइन लगा देते हैं। कार्ड कर्मचारी राकेश यादव बताते हैं कि नेटवर्क और सर्वर की वजह से प्रतिदिन 35 से 40 कार्ड ही संशोधित हो पाते हैं और बाहर खड़े सैकडों लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। प्रतिदिन तीन से चार नए आधार कार्ड बनाए जाते हैं। अन्य संशोधन और सुधार के आधार कार्ड ही ज्यादातर आते हैं। बैंक उपभोक्ताओं का कहना है कि इस प्रकार की भीड़ से बैंक में रुपये की जमा निकासी में परेशानी हो रही है। लोगों की धक्का मुक्की के बीच जाकर कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। बैंक मैनेजर मयूरेश चंद्र ने बताया कि बैंक के अंदर और बाहर लगी भीड़ से हम लोगों को बैंककार्य करने में परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी