संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, पति समेत चार पर मुकदमा

थाना क्षेत्र के मढि़यां गांव निवासी विवाहिता पूनम (20) की रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई। अगले दिन जानकारी होने पर मायके के लोग पहुंचे और पति जितेंद्र कुमार समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:09 PM (IST)
संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, पति समेत चार पर मुकदमा
संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, पति समेत चार पर मुकदमा

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के मढि़यां गांव निवासी विवाहिता पूनम (20) की रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गई। अगले दिन जानकारी होने पर मायके के लोग पहुंचे और पति जितेंद्र कुमार समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के परसनी गांव निवासी पूनम की शादी छह माह पूर्व मढि़यां गांव निवासी जितेंद्र कुमार से हुई थी। वह गांव में कहीं गया हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक लोग शाम को अपने कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान चीख- पुकार की आवाज सुनाई दी। इस पर कई लोग मौके की ओर दौड़े तो देखा कि पूनम गंभीर रूप से जल चुकी है। आनन-फानन उसके घरवाले उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उधर, पूनम के पिता शंकर राम का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज में और रुपये की मांग कर रहे थे। इसकी जानकारी पुत्री द्वारा मायके के लोगों को दी गई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोग उसे जलाकर मार दिए। खानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष फूलचन्द राम ने बताया कि पिता शंकर राम की तहरीर पर पति, सास, ससुर व जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी