नहीं हुई गिरफ्तारी तो ठप करेंगे आपूर्ति

जागरण संवाददाता गाजीपुर बीते 11 सितंबर को पृथ्वीपुर में मौजूद एसएसओ एवं लाइनमैन के साथ ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:49 PM (IST)
नहीं हुई गिरफ्तारी तो ठप करेंगे आपूर्ति
नहीं हुई गिरफ्तारी तो ठप करेंगे आपूर्ति

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : बीते 11 सितंबर को पृथ्वीपुर में मौजूद एसएसओ एवं लाइनमैन के साथ हुई मारपीट के बाद घूम रहे हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित विद्युत मजदूर पंचायत संगठन के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार से मिला। चेताया कि अगर 30 सितंबर तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो पहली अक्टूबर से पृथ्वीपुर विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप कर संगठन कर्मचारियों के साथ अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा। जरूरत पड़ी तो विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले समस्त उपकेंद्रों की आपूर्ति को बाधित की जाएगी। विद्युत मजदूर पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अरविद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि बीते 11 सितंबर 2021 को विद्युत उपकेंद्र पृथ्वीपुर पर कुछ हमलावरों द्वारा वहां पर ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को मारा पीटा गया। साथ ही साथ सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई गई। संबंधित थाने में मुकदमा कराया गया, लेकिन थाने के लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण अपराधी आज भी बेखौफ घूम कर दहशत का माहौल बनाए हुए हैं। इससे उपकेंद्र पर कार्यरत कर्मचारी काफी डरे हुए हैं और अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग के साथ नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि अधिशासी अभियंता के अनुरोध पर संगठन 30 सितंबर तक हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अपना प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया था, लेकिन 30 सितंबर तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो अब संगठन मानने वाला नहीं है। जिला मंत्री विजय शंकर राय ने चेताया कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी तब तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।

chat bot
आपका साथी