नाम मात्र हवा व बारिश से आपूर्ति हो जाती ठप

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) थोड़ी सी हवा की गति तेज हो गयी या कुछ बारिश की बूंद टपक गयी फिर तो विद्युत आपूर्ति ठप होना तय है। यही स्थिति है क्षेत्र के पचासों गांवों तक विद्युत आपूर्ति करने वाले बालापुर फीडर की। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। दो दिन पूर्व बारिश के चलते इस फीडर की आपूर्ति करीब 24 घंटे तक ठप रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:52 PM (IST)
नाम मात्र हवा व बारिश से आपूर्ति हो जाती ठप
नाम मात्र हवा व बारिश से आपूर्ति हो जाती ठप

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : थोड़ी सी हवा की गति तेज हो गयी या कुछ बारिश की बूंद टपक गयी, फिर तो विद्युत आपूर्ति ठप होना तय है। यही स्थिति है क्षेत्र के करीब चार दर्जन गांवों को विद्युत आपूर्ति करने वाले बालापुर फीडर की। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। दो दिन पूर्व बारिश के चलते इस फीडर की आपूर्ति करीब 24 घंटे तक ठप रही थी।

क्षेत्र के कुंडेसर उपकेंद्र स्थित बालापुर फीडर से अहिरौली गड़ेरिया का पुरा गांव तक विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस फीडर के जर्जर तार आदि के चलते तेज हवा चलने या बारिश होने के साथ ही आपूर्ति ठप हो जाती है।उपभोक्ता मनीष कुमार जायसवाल, कैलाश, रवींद्र कुमार, हीरालाल, संजय यादव आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अवर अभियंता से शिकायत  की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अवर अभियंता गुड्डू चौहान ने बताया कि तार में पेड़ों की टहनिया लड़ने से फाल्ट हो रही है। टहनियों की छंटाई कराकर आपूर्ति दुरुस्त करा दी जाएगी

chat bot
आपका साथी