उपजिलाधिकारी ने गठित की छह सदस्यीय टीम

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) स्थानीय कस्बा स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय केंद्र से पशु तस्करी व पशुओं के साथ क्रूरता की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:50 PM (IST)
उपजिलाधिकारी ने गठित की छह सदस्यीय टीम
उपजिलाधिकारी ने गठित की छह सदस्यीय टीम

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय कस्बा स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय केंद्र से पशु तस्करी व पशुओं के साथ क्रूरता की शिकायत को उपजिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए शनिवार को छह सदस्यीय टीम गठित कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इधर, मनोनीत सभासद का रामलीला मैदान में समर्थकों के साथ धरना जारी रहा। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।

मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने नपा अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी पर गोवंश क्रूरता, चारा न देना, चारा बचाने के लिए गोवंश की हत्या एवं मृत पशुओं को आश्रय स्थल पर ही गाड़ देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की थी। इससे संबंधित वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराया गया था। इसके बावजूद कार्रवाई न होने को लेकर शुक्रवार से ही मनोनीत सभासद रामलीला मैदान में समर्थकों संग धरने पर बैठ गए। दूसरे दिन शनिवार को भी धरना जारी रहा। जयप्रकाश ने बताया कि जब तक इस मामले में कोई कारवाई नहीं होती तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। वही, दूसरी ओर विवाद बढ़ता देख उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को तहसीलदार आलोक कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित कर दिया। टीम में तहसीलदार आलोक कुमार सहित बीडीओ हरिनारायण, कोतवाल राजीव सिंह, नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, पशु चिकित्साधिकारी डा. संतोष, सहायक विकास अधिकारी कृषि शामिल हैं। धरना में शहबाज अली, सोनू तिवारी, मून्नू खां, रामचंद्र राम, विशाल वर्मा, राजू यादव, संतोष गुप्ता, छोटे चौहान, एकबाल खां आदि थे।

chat bot
आपका साथी