विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिले के राजकीय एडेड और नान एडेड माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:02 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले के राजकीय, एडेड और नान एडेड माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को आदर्श इंटर कालेज महुआबाग में किया गया। पूर्व कोषाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह ने फीता काट कर प्रदर्शनी की शुरुआत की। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा जलवायु परिवर्तन, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना संचार और प्रौद्योगिकी, जेसीबी, जल संग्रहण, एम्बुलेंस, मैथ वर्ग, वैक्यूम क्लीनर, खेलो और सीखो, ध्वनि ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन आदि का माडल प्रस्तुत किया गया।

श्रेष्ठ माडल प्रस्तुति में आदर्श इंटर कालेज महुआबाग के गगनदीप सीनियर वर्ग में प्रथम, जबकि राजकीय सिटी इंटर कालेज के शिवम गुप्ता को द्वितीय और एमएच इंटर कालेज के शिवम कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज जमानियां की गरिमा गुप्ता को प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज की मुस्कान यादव को द्वितीय और गहमर इंटर कालेज की धर्मशीला को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय और तृृतीय आए छात्र एवं छात्राओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और दो हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय द्वारा प्रदान की गई।

प्रथम तीन पुरस्कारों के अलावा दोनों वर्गों में पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में लुर्दस कान्वेंट इंटर कालेज की खुशी वर्मा, डीएवी इंटर कालेज के अंश कुमार वर्मा, श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर की अंजली गुप्ता, जीजीआइसी सादात की शानू कुमारी और रामकरन इंटर कालेज इशोपुर की साक्षी सिंह को एक-एक हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

जूनियर वर्ग में राजकीय हाईस्कूल सौरी के रवि प्रजापति, जीजीआईसी रामपुर की रिया, मच्छटी की शेख जाकिया, सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज बहरियाबाद की चांदनी सोनकर और शहीद उदय नारायण इंटर कालेज भाला नोनहरा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने सभी को पुरस्कार प्रदान किया। निर्णायक मंडल में पीजी कालेज के प्रोफेसर डा. अविनाश चंद्र राय, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. दिवाकर मिश्र, डायट के प्रवक्ता राजवंत सिंह और राजकीय सिटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार शामिल रहे। संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव व आदर्श इंटर कालेज महुआबाग के प्रधानाचार्य डा. पारस नाथ सिंह ने धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य रामअवतार यादव, गोपाल सिंह, राजेश विश्वकर्मा, आशा कुशवाहा रीता यादव, प्रभावती देवी, सुधा सिंह, गोपीनाथ मौर्य, सीपी सिंह व शिवानंद उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी