विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का दिखा हुनर

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्या पब्लिक स्कूल सिखड़ी में विज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 08:11 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का दिखा हुनर
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का दिखा हुनर

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्या पब्लिक स्कूल सिखड़ी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमे छात्र-छात्राओं ने अपनी सोच के अनुरूप वैज्ञानिकता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामानों को बनाकर उनका प्रदर्शन किया। विद्यालय की कक्षा द्वितीय से लेकर कक्षा नौ तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत व लगनशीलता के आधार पर तैयार नए-नए अविष्कारों ने सबका मन मोह लिया। दर्शकों ने नौनिहालों द्वारा निर्मित टार्च, छोटे पंखे, स्टीमर, इलेक्ट्रानिक बल्ब, रूम हीटर, रिमोट संचालित कार, वैक्युम क्लीनर, इलेक्ट्रानिक शार्पनर, जेसीबी आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्पर्धा की भावना और सिखने की ललक पैदा होती है। डा. एके राय, हरिनाथ यादव, निधी राय, मोहित श्रीवास्तव, कविता सिंह, एस पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी